PM SVANidhi Yojana 2025: केवल आधार कार्ड से पाएं 50000 रुपए तक का लोन।
PM SVANidhi Yojana यानी “प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि” योजना। यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। जिसे जून 2020 में कोविड-19 महामारी के समय में शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे दुकानदारों को आर्थिक मदद देना है। जैसा की कोविड-19 महामारी के समय में सब कुछ बंद हो गया था और छोटे दुकानदारों को भारी नुक़सान झेलना पड़ा था। ऐसे में उनको दोबारा अपना व्यवसाय शुरू करने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा था।
भारत सरकार ने छोटे दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजना चलाई, ताकि वह अपना कारोबार दोबारा से शुरू कर सकें । और उसको नाम दिया गया PM SVANidhi yojana यानी “प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि” योजना।
PM SVANidhi Yojana का उद्देश्य:-
जैसे कि हमने चर्चा कि, यह योजना छोटे दुकानदारों जैसे सड़कों पर रेहड़ी लगाने वाले या फिर सार्वजनिक क्षेत्रों पर छोटे मोटे स्टॉल लगाने वाले या फिर अन्य छोटे दुकानदारों के लिए है, इसलिए इस योजना का उद्देश्य भी इन छोटे दुकानदारों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाना है जैसे की:-
- छोटे दुकानदारों को आर्थिक सहायता देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।
- छोटे दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण यानी की अपना कारोबार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
- डिजिटल भुगतान की जागरूकता देना और बढ़ावा देना।
- स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों के साथ जोड़ना ।
- दुकानदारों को समय पर ऋण चुकाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना ।
PM SVANidhi Yojana के लाभ क्या हैं?
सरकार द्वारा PM SVANidhi योजना के तहत लाभार्थियों को बहुत से लाभ दिए गए हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-
1)बिना गारंटी के ऋण प्रदान करना:-
- सरकार द्वारा लाभार्थियों को 10,000 रुपए का ऋण वो भी बिना किसी गारंटी के दिया जाता है
- छोटे दुकानदारों के कारोबार को दोबारा चलाने या बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ऋण उपलब्ध कराती है।
2)ब्याज पर सब्सिडी प्रदान करना:-
- यदि लाभार्थी ने समय पर ऋण चुकाया है तो उसको 7% वार्षिक ब्याज सब्सिडी दी जाती है|
- और यह सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
3)डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना:-
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए, यदि लाभार्थी UPI, QR कोड, क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य डिजिटल माध्यमों से भुगतान स्वीकार करता है तो उन्हें हर महीने 100 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। और इससे माध्यम से डिजिटल इंडिया मिशन को भी बढ़ावा मिलता है।
4) अधिक ऋण भी प्रदान किया जाता है:-
- यदि लाभार्थी ने अपना पहला ऋण समय पर चुका दिया है तो लाभार्थी को अगली बार 20,000 रुपए तक का ऋण मिल सकता है।
- और इस प्रकार लगातार अच्छा रिकॉर्ड होने पर तीसरी बार में 50,000 रुपए तक का ऋण भी मिल सकता है।
कौन ले सकता है PM SVANidhi Yojana योजना का लाभ?
यदि आप भी PM SVANidhi Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके कुछ नियम हैं, और जो लोग इनमें आते हैं केवल वही इसका लाभ ले सकते हैं:-
1)स्ट्रीट वेंडर यानी सड़क किनारे छोटा मोटा काम करने वाले दुकानदार:-
जो लोग सड़क किनारे दुकान करते हैं वह इसका लाभ ले सकते हैं जैसे की फल, सब्जी, चाय, कपड़े, खिलौने, फूल, अख़बार, जूते, किताबें, नाश्ता आदि बेचने वाले दुकानदार एवं मोची,दर्जी, नाई आदि भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
2)व्यवसाय/ कारोबार शुरू करने की तारीख:-
जैसा कि हमने जाना कि यह योजना सरकार ने उन लोगों के लिए शुरू की है जिनको covid19 महामारी की वजह से अपना कारोबार बंद करना पड़ा था। इसलिय इस योजना का लाभ केवल वही लोग ले सकते हैं जिन्होंने अपना कारोबार 24 मार्च 2020 या उससे पहले शुरू किया हो। इसके बाद अपना व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा।
3)नगर पालिका में पंजीकृत होना:-
यदि कोई दुकानदार इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे अपने स्थानीय नगर पालिका में पंजीकृत होना ज़रूरी है और उसके पास अपना वैध पहचान पत्र और वोटर कार्ड होना भी अनिवार्य है।
4)बिना प्रमाण पत्र वाले दुकानदार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं:-
जी हाँ बिना प्रमाण पत्र वाले दुकानदार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उनको अपने नगर निकाय से Letter of Recommendation यानी सत्यापन प्रमाण पत्र लेना होगा। इसके लिए उन्हें अपने कारोबार का प्रमाण देना होगा जैसे कि दुकान की तस्वीर या आस पास के लोगों की पुष्टि आदि ।
PM SVANidhi Yojana की आवेदन प्रक्रिया:-
- सबसे पहले आप https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ऑफिशल वेबसाइट को खोलें
- यहां आपको Apply LoR cum loan का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें एवं मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर ओटीपी वेरीफाई करें।
- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आपकी आधार वेरीफाइड हो जाएगी। आप अपने निवास की जानकारी, निजी जानकारी और फिर केवाईसी प्रोसेस के लिए अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें।
- अगर आप शादीशुदा है तो आप Do you have a family वाले चेक बॉक्स में टिक करके अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी तथा परिवार के सदस्यों की कुल संख्या को डालें।
- आप वापस अपना नया पता डालकर vending activity के सेक्शन में आए एवं अपने बिजनेस की जानकारी दे। उदाहरण के तौर पर अगर आप सब्जी का ठेला लगाते हैं तो आपके ठेला लगाने की जगह, दिन, समय इत्यादि सब कुछ विस्तार पूर्वक डालें।
- अब मांगे गए दस्तावेज के सेक्शन में आप NO का विकल्प चुन सकते हैं उसके बाद आप अपने बैंक की जानकारी जैसे कि Ifsc कोड, खाता नंबर, ब्रांच का नाम इत्यादि दे एवं अगर आप अपने बिजनेस में ऑनलाइन पेमेंट लेते हैं तो उसे भी चुने तथा ऑनलाइन पेमेंट का माध्यम जैसे कि गूगल पे, पेटीएम इत्यादि भी चुने।
- आपने अगर कोई पुराना लोन ले रखा है तो existing loan के सेक्शन में उस लोन की पूरी जानकारी डालें और लोन purpose के सेक्शन में चुने की आपको किस लिए सरकार से लोन चाहिए एवं पूरे फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक करके save के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
- अब आपकी फोटो आपके आधार कार्ड से डायरेक्ट फॉर्म में लगा दी जाएगी आप अपने पासबुक का एक फोटो अपलोड करें एवं सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- खुलकर आए नए पेज पर अगर आप चाहते हैं कि आपके फार्म की जानकारी सभी बैंकों के पास जाए तो आप पहला ऑप्शन चुने अन्यथा submit your application to prefered lander के ऑप्शन पर टिक करके अपने सुविधा के अनुसार बैंक और ब्रांच का नाम डालें जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं।
- I agree के चेक बॉक्स को टिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
आपको आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होते ही आपको आपका एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा एवं अब आपका फॉर्म बैंक के साथ साझा किया जाएगा तथा आपका आवेदन फार्म अप्रूव होने के बाद बैंक की तरफ से आपको फोन आएंगे।
अगर आपने सही से आवेदन फॉर्म भरा है एवं अपने बिजनेस की जानकारी सही भरी है तो आपको डिजिटल तरीके से लोन की धनराशि मिल जाएगी।
ध्यान देने योग्य बातें:
- यह ध्यान रहे की पहली बार आपको 10000 का लोन दिया जाता है।
- दूसरी बार अगर आप अपना पहला लोन चुका देते हैं तो आपको 20000 का लोन दिया जाता है।
- तीसरी बार पिछला लोन समय से चुकता करने पर आपको 50000 का लोन दिया जाता है।
- एक ही बार में आपको 50000 जितनी बड़ी धनराशि का लोन सरकार की तरफ से नहीं दी जाती।
- लोन की धनराशि बिना किसी रूकावट के पाने के लिए आप पिछला लोन समय पर चुकता करें एवं अपने आवेदन फार्म में सारी जानकारी को सही से भरे।
इसे भी पढ़ें:-
https://sarkaridictionary.com/make-online-caste-certificate/