CSC के जरिए जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं 2025?/ How to make caste certificate online?
नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे की आप CSC के जरिए जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं। जी हाँ जाति प्रमाण पत्र, जिसके ज़रिए आप बहुत सी सुविधाएं और आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भारत में रहने वाले एक मिडल क्लास व्यक्ति हैं तो आप भी किसी एक जाति से ताल्लुक़ रखते होंगे। भारत सरकार ने कुछ जातियों को अन्य जातियों से अधिक एवं अतिरिक्त लाभ तथा आरक्षण उपलब्ध करवाए हैं। इन कुछ जातियों में भी तीन वर्ग बनाए गए हैं|
पहला वर्ग अनुसूचित जाति (SC) का है जिन्हें सबसे ज़्यादा सुविधाएं और आरक्षण दिये जाते हैं। दूसरा वर्ग अनुसूचित जनजाति (ST) का है और तीसरा वर्ग है अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)। यदि आप भी इन जातियों में शामिल हैं तो आप भी सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।लेकिन इसके लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना बेहद ज़रूरी है इसके बिना आप इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस आर्टिकल में आपको CSC के जरिए जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया बताई जाएगी इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।
CSC क्या है और ये कैसे मदद करता है?
CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर, यह भारत सरकार द्वारा जारी की गई एक परियोजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तथा पिछड़े इलाक़ों के निवासियों को अनेक प्रकार की डिजिटल सेवाओं को उनके ही क्षेत्र में उपलब्ध करवाना है । इसके ज़रिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी अपने घर के पास ही सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने का मौक़ा मिलेगा। यह बहुत सी सरकारी और ग़ैर सरकारी सेवाओं को डिजिटल रूप में उपलब्ध करवाता है।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) एक सेवा केंद्र हैं जो कि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों तथा पिछड़े इलाक़ों के लोगों को डिजिटल सेवाएँ उपलब्ध कराता है । CSC कॉमन सर्विस सेंटर एक डिजिटल पोर्टल है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बहुत सी सेवाओं जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक सेवाओं तथा अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) बहुत सी सरकारी सेवाएँ उपलब्ध करवाता है, जो कि निम्नलिखित हैं:-
- विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाएं जैसे- जाती प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि।
- स्वास्थ्य सेवाएं जैसे- स्वास्थ्य सेवाएं, टेलीमेडिसिन, तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं।
- वित्तीय सेवाएं जैसे- बैंकिंग सेवाएं, बीमा योजनाएँ और अन्य वित्तीय सेवाएं।
- शैक्षणिक सेवाएँ जैसे- ऑनलाइन शिक्षा, कोशल विकास योजना और डिजिटल स्किल्स आदि।
- कृषि सेवाएँ जैसे- कृषि संबंधी जानकारियां, रसायन एवं बीज जागरूकता और वितरण आदि।
- अन्य सेवाएँ जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और और अन्य ऑनलाइन आवेदन आदि।
जैसा की हमने CSC कॉमन सर्विस सेंटर के बारे में जाना की CSC क्या है और ये कैसे मदद करता है और यह कौनसी सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराता है। साथ ही हमने जाति प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली। अगर आप अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ी जातियाँ ( ओबीसी) में शामिल हैं तो आप भी सरकार द्वारा दिए गए लाभ जोकि केवल आपके वर्ग के लोगों के लिए हैं, आप उनका लाभ ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि CSC के जरिए जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं। इसलिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
CSC से जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया:-
CSC के ज़रिए, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए, व्यक्ति को अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करेगा। जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में या ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी।
- सबसे पहले तो आपको अपने क्षेत्र में नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा।
- कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर उनको बोलें कि आप जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
- जाति प्रमाण पत्र के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे जैसे कि- आधार कार्ड, पता, जन्म प्रमाण पत्र, और माता पिता का जाति प्रमाण पत्र आदि ।
- कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ऑपरेटर आपको अपने पोर्टल पर रजिस्टर करेगा।
- इसके बाद आपका आवेदन ऑनलाइन जमा कर दिया जाएगा।
- अब आपके ऑनलाइन आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।
- कार्रवाई के बाद आपको उसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के ज़रिए जाती प्रमाण पत्र दे दिया
- इस प्रकार आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) केंद्र कैसे खोजें:-
- सबसे पहले तो आप CSC locator की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://locator.csccloud.in/

2) अब दिए गए ऑप्शन “select state” पर क्लिक करके अपना राज्य चुनें।

3) राज्य चुनकर ठीक वैसे ही अपना जिला और उपजिला चुनें ।
4) इन सबको चुनने के बाद नीचे दिए गए ऑप्शन “Search” पर क्लिक करें।

5) अब आपको अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) केन्द्रों की सूची मिल जाएगी।

यहाँ से आप किसी भी केंद्र के पते पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-
- पहचान प्रमाण पत्र:- आपको अपने पहचान के प्रमाण के तौर पर किसी भी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का उपयोग कर सकते हैं।
- पता प्रमाण पत्र:- आप अपने पता प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल या फिर बैंक स्टेटमेंट का उपयोग कर सकते हैं ।
- अन्य दस्तावेज:-
शिक्षा संबंधी दस्तावेज ( educational qualification)
बैंक पासबुक
पारिवारिक संबंध प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर सूची
शपथ पत्र ( affidavit) - माता-पिता का जाति प्रमाण पत्र ।
आवेदन शुल्क और समय
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए, आपको कुछ शुल्क देना होगा और इसके लिए एक समय सीमा भी है । आवेदन शुल्क 30 से 150 रुपये के बीच हो सकता है, और प्रमाण पत्र की समय सीमा 15 से 30 दिनों के भीतर जारी किया जा सकता है ।
ऑनलाइन ट्रैकिंग कैसे करें?
- फॉर्म भरने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन आईडी को नोट करके रखें|
- अपने राज्य के अनुसार जाति प्रमाण पत्र की वेबसाइट को खोलें|
- वेबसाइट पर लॉगिन करके ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस या आवेदन की स्थिति के सेक्शन में जाए|
- अपना एप्लीकेशन आईडी डालकर जाति प्रमाण पत्र की स्थिति जांच करें|
निष्कर्ष:
दोस्तों आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद CSC से जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया साथ ही साथ नजदीकी CSC केंद्र कैसे खोजे यह भी विस्तारपूर्वक जान जाएंगे तथा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज और आवेदन शुल्क और समय की भी जानकारी हो जाएगी| इसीलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े| इसके अलावा अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं तो हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
सरकारी नौकरी कैसे पाएं? जानिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2025