July 27, 2025
Sarkari Yojana

AI For All: 2025 में हर भारतीय के लिए मुफ्त AI कोर्स।

दोस्तों AI के बारे में तो आप सब ने सुना होगा। भारत सरकार ने AI For All के नाम से एक योजना चलाई है जिस योजना के तहत भारत के हर नागरिकों को मुफ्त AI कोर्स सिखाया जा रहा है और साथ में सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

AI For All का कार्यक्रम डिजिटल इंडिया का भी हिस्सा है इसी कारण से सभी स्कूल कॉलेज के माध्यम से भी इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसलिए आज के कोर्स में हमने AI कोर्स के फायदे, AI For All कोर्स रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया AI में भविष्य कैसे बनाएं इस बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की है अतः आर्टिकल को अंतर अवश्य पढ़ें।

AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो धीरे-धीरे आम नागरिकों के जीवन में भी अपना प्रभाव डाल रही है। केवल इंजीनियर, वैज्ञानिक या बिजनेसमैन ही नहीं बल्कि हर कार्यक्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति AI का प्रयोग करके अपने काम को आसान कर रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग, मेडिकल यहां तक की खेती के कामों में भी AI की मदद ली जा रही है। यही कारण है कि भारत सरकार ने हर भारतीय के लिए मुफ्त AI कोर्स की पहल की है।

AI For All योजना के मुख्य उद्देश्य:-

AI For All कोर्स मुख्य तौर पर MeitY और Intel इंडिया ने मिलकर शुरू किया है। जानकारी के लिए बता दे की MeitY भारत सरकार का इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय है। इस AI For All कोर्स का मुख्य उद्देश्य है कि भारत के हर नागरिकों को AI के लिए प्रति जागरूक बनाया जा सके ताकि उन्हें भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस योजना के मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार है:-

  1. भारत के आम नागरिकों को AI की बेसिक जानकारी देना ताकि वह भविष्य में आने वाली डिजिटल चुनौती का सामना कर सके।
  2. छात्रों महिलाओं तथा शिक्षकों को AI की समझ देकर उनके कामों को आसान बनाना।
  3. AI से डर रहे लोगों को AI के फायदे से अवगत करवाना तथा भविष्य में सबके लिए रोजगार के रास्ते खोलना।

AI कोर्स इन हिंदी:-

जी हां दोस्तों इस AI For All योजना के तहत सरकार द्वारा हर नागरिकों को उनके क्षेत्रीय भाषा यानी की हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल, उर्दू इत्यादि भाषाओं में AI सीखने की व्यवस्था की गई है अर्थात अब आप हिंदी में भी मुफ्त AI कोर्स सीख सकते हैं।

AI For All कोर्स रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में भारतीय सरकार की ऑफिशल ai-for-all.in वेबसाइट को खोलें।
  • नीचे दिख रहे Register with email के ऑप्शन को चुनकर अपनी ईमेल आईडी डालें।
  • अब अपना नाम और ईमेल आईडी चेक करें तथा अपना राज्य, कोर्स सीखने की भाषा, जन्म की तारीख और अपना लिंग जैसी सारी निजी जानकारी को सही से भरे।
  • अंत में I am not a robot के चेक बॉक्स को टिक करके Create account के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अकाउंट बनते ही Start Course का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें और आपकी AI For All कोर्स शुरू हो जाएगी।

AI में भविष्य कैसे बनाएं:-

  1. AI For All योजना के तहत AI कोर्स सीखने के बाद आप दिए गए विभिन्न शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं:-
  2. आप भविष्य में Prompt Engineer बन सकते हैं जो कि AI से सही तरीके से उत्तर लिखवाने में माहिर हो।
  3. सोशल मीडिया में पर कंटेंट बनाने में या फिर ब्लॉगिंग के लिए आर्टिकल लिखवाने में भी आप AI का इस्तेमाल करके ढ़ेरो पैसे कमा सकते हैं।
  4. इनके अलावा Data Annotator के तौर पर भी आप कार्य कर सकते हैं जो की AI मॉडल को ट्रेनिंग देता है ताकि वह अच्छे से इस्तेमाल किया जा सके।
  5. बताए गए कार्य क्षेत्र के अलावा और भी कई सारे क्षेत्र है जिनमें AI का इस्तेमाल हो रहा है अतः यह मुफ्त AI कोर्स आप सबके लिए बेहद जरूरी होने वाला है।

AI For All कोर्स के फायदे:-

  1. कोर्स खत्म करने के बाद भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिया जाता है।
  2. डिजिटल इंडिया मिशन में जुड़ने का एक अच्छा अवसर आपको प्रदान होता है।
  3. AI सीखने में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह मुफ्त AI कोर्स एक बहुत ही सुनहरा अवसर है।
  4. बेसिक से लेकर एडवांस तक AI की जानकारी दी जाती है जिससे आपके लिए भविष्य में कई सारे रोजगार के रास्ते खोलते हैं।
  5. AI सीखकर आप आसानी से फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं साथ ही अगर आप कोई अन्य स्टार्टअप या व्यवसाय करना चाहते हैं तो AI आपके लिए मददगार साबित होगा।
  6. यह कोर्स आसानी से फोन से किया जा सकता है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक है।
  7. घर बैठे अब महिलाएं भी AI की जानकारी प्राप्त कर सकती है।
  8. तकनीकी चीजों से डरने वाले लोगों के डर को दूर करके यह उनकी बुद्धि का विकास करेगा साथ ही साथ रोजगार के नए अवसर भी देगा।

AI कोर्स की समय सीमा:-

दोस्तों इस AI For All कोर्स को मुख्य तौर पर दो भागों में बांटा गया है और यह कुल 4 घंटे का कोर्स है।

  • AI Aware
  1. कोर्स के पहले हिस्से में AI क्या है, AI से जुड़ी बेसिक जानकारियां तथा AI से जुड़े लोगों की गलत अवधारणाएं एवं हम अपने रोजमर्रा के कामों में AI का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इन सब के बारे में बताया गया है तथा इस कोर्स का नाम AI Aware रखा गया है।
  • AI Appreciate
  1. कोर्स के दूसरे हिस्से में AI के उपयोग, Natural language processing, Computer vision, AI में भविष्य कैसे बनाएं तथा हर कार्य क्षेत्र से जुड़े हर वर्ग के लोगों के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है।
  2. इस कोर्स को खत्म करने के बाद आपको एक क्विज देना होगा एवं इस क्विज के माध्यम पर आपको डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलता है जिसकी मान्यता भारत सरकार द्वारा दी गई है एवं यह सर्टिफिकेट AI क्षेत्र में किसी कार्य में आपकी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें:-

सरकारी नौकरी कैसे पाएं?

WhatsApp के 5 शानदार फीचर्स

AI For All कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

इस कोर्स के लिए कोई योग्यता नहीं चाहिए केवल आपके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुबिधा होनी चाहिए।

यह कोर्स कितने समय में पूरा होता है?

कोर्स ४ घंटे में पूरा हो जाता है एवं इस कोर्स को २ भागो में बाँटा गया है।

क्या यह कोर्स हिंदी में है?

यह कोर्स हिंदी के साथ साथ आपके सभी क्षेत्रीय भासा में उपलब्ध है आप अपने सुबिधानुसार भाषा चुन सकते हैं।