WhatsApp के 5 शानदार फीचर्स जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे/ Features Of WhatsApp
दोस्तों आज के समय में WhatsApp कौन नहीं चलाता। आज हम बात करेंगे WhatsApp के 5 शानदार फीचर्स जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। यदि आप समय समय पर अपना WhatsApp अपडेट करते हैं तो हर अपडेट में कुछ नए फीचर्स दिए जाते हैं, जिनका आपको पता होना बेहद ज़रूरी है। यह बहुत ही ज़रूरी होते हैं और हर व्यक्ति को इन फीचर्स के बारे में पता होना अनिवार्य है। तो चलिए जानते हैं WhatsApp के 5 शानदार फीचर्स जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे।
WhatsApp Broadcast Message:-
Broadcast मैसेज का फीचर WhatsApp द्वारा जारी किया गया WhatsApp के 5 शानदार फीचर्स में से एक है यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप एक से अधिक कई लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है। मान लीजिए अगर आपको एक मैसेज 20 लोगों पर्सनली भेजना है तो आप उन्हें Broadcast मैसेज के जरिए आसानी भेज सकते हैं।
- मैसेज पाने वाले को यह पता नहीं लगता है कि आपने वह मैसेज किस किसको भेजा है।
- Broadcast मैसेज भेजने से समय की बचत होती है।
- Broadcast मैसेज के जवाब भी आपको पर्सनली तरीके से ही मिलते हैं जिसे आपके अलावा और कोई नहीं पढ़ सकता।
WhatsApp Broadcast Message कैसे भेजे ?
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को खोले और दाहिने तरफ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।

2) खुलकर आए ऑप्शंस में से New broadcast के ऑप्शन को चुने।
3) आपके सामने आपका कांटेक्ट लिस्ट खुल कर आएगा इसमें से आप उन लोगों को चुने जिन्हें आप Broadcast मैसेज भेजना चाहते हैं और नीचे दिख रहे है सही के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

4) इस तरह से आपका Broadcast लिस्ट बनाकर तैयार हो जाएगा अब आप अपना मैसेज टाइप करके भेज दें।
5) अब आपका Broadcast मैसेज आपके Broadcast लिस्ट में जोड़े गए सभी व्यक्ति के पास पर्सनल मैसेज के तौर पर चला जाएगा।
ध्यान देने योग्य बातें:
- Broadcast लिस्ट में आप केवल उन्हीं लोगों का नाम जोड़ सकते हैं जिनका नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में save है।
- आप Broadcast लिस्ट में एक साथ 256 लोगों को ही जोड़ सकते हैं।
- एक बार Broadcast लिस्ट बनने के बाद आप उस लिस्ट का इस्तेमाल बार-बार तब तक कर सकते हैं जब तक आप उसे डिलीट नहीं करते।
WhatsApp Linked Device: कंप्यूटर में WhatsApp चलाएं
दोस्तों Whatsapp के अपडेटेड फीचर्स के अनुसार अब आप अपने फोन के अलावा कंप्यूटर में भी Whatsapp आसानी से चला सकते हैं। इतना ही नहीं आप एक साथ पांच अलग-अलग डिवाइस में एक ही Whatsapp को आसानी से चला सकते हैं।
- इससे टाइपिंग स्पीड बढ़ती है।
- कंप्यूटर में save किसी फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
- अपने ऑफिस के काम के साथ-साथ मैसेज को भी मैनेज कर सकते हैं।
कंप्यूटर में Whatsapp कैसे चलाएं?
- कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र में Whatsapp web लिखकर सर्च करें और पहला लिंक खोलें आपके सामने एक QR कोड खुलकर आएगा।

2) अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और दाहिने तरफ दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करके Link device के ऑप्शन को चुने।

3) फिर से Link a device के ऑप्शन को चुने और अगर आपके व्हाट्सएप में पासवर्ड है तो उसे डालें।
4) आपके सामने कैमरे का सेक्शन खुलकर आएगा आप उससे कंप्यूटर पर खुलकर आए कर QR कोड को स्कैन करें।
5) स्कैन करते ही कुछ सेकंड में आपका पूरा Whatsapp कंप्यूटर में खुलकर चला आएगा।
ध्यान देने योग्य बातें:
- कंप्यूटर में Whatsapp लिंक करने के लिए फोन में इंटरनेट रहना चाहिए।
- Whatsapp चैट और मीडिया sync होते हैं पर कंप्यूटर में save नहीं होते।
- आप एक साथ इसी प्रक्रिया से पांच अलग डिवाइस में एक Whatsapp चला सकते है।
WhatsApp Voice Message Transcripts :-
WhatsApp ने अपने अपडेट के साथ एक नई फीचर को जारी किया है जो बहुत ही फायदेमंद है, जिसका नाम है “transcribe” इस फीचर के ज़रिए, यदि आपको कोई वॉइस मैसेज भेजता है और आप उसे उस समय सुनना नहीं चाहते या फिर उसे सुन नहीं सकते तो फिर whatsapp ख़ुद ही उसे लिखित रूप में बदल देगा। इस फीचर से यूज़र को कई फायदे होंगे जैसे कि अगर आप किसी मीटिंग में हैं और किसी ने आपको वॉइस मैसेज भेजा है तो आप उसे बिना सुने जान सकते हैं।
इस फीचर को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया:-
- सबसे पहले अपने फ़ोन में whatsApp खोलें।
2) अब दायीं ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन बिंदी पर क्लिक करें।
3) अब सबसे नीचे दिए गए setting ऑप्शन पर क्लिक करें।

4) अब आपको chat ऑप्शन खोजकर उसपर क्लिक करना है।
5) अब आपको voice message transcript पर क्लिक करना है।

4) अब आप manually वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा भाषा भी चुनें।
6) अब आपको कोई भी वॉइस मैसेज भेजेगा तो उसके नीचे एक Transcripts का ऑप्शन भी मिलेगा, उसपर क्लिक करके आपको वॉइस मैसेज लिखित रूप में मिल जाएगा।
ध्यान देने वाली बातें:-
- यह फीचर हाल ही में जारी किया गया है इसलिए इसमें आपको भारत में बोली जाने वाली भाषाएँ नहीं मिलेंगी, लेकिन अंग्रेजी भाषा इसमें उपलब्ध है।
- यदि भेजा गया वॉइस मैसेज साफ़ नहीं है तो उसके लिखित रूप में भी गलती हो सकती है।
WhatsApp Two Steps Verification: WhatsApp हैक होने से बचाएं|
दोस्तों आप अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने ऑफिस के कामों पैसे भेजने तथा सभी जरूरी दस्तावेजों को भेजने के लिए भी करते हैं ऐसे में यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आपका व्हाट्सएप हैक ना हो पाए। WhatsApp Two step steps verification को ऑन करने पर कोई भी केवल ओटीपी के जरिए कोई आपको WhatsApp को लॉगिन नहीं कर सकता उससे एक 6 डिजिट का पिन भी डालना जो की केवल आपको पता होता है।
WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं?
- फोन में whatsapp खोलें और थ्री डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाए।
2) Account का ऑप्शन चुने और Two Steps Verification पर क्लिक करें|

3) Turn on पर क्लिक करके अपने सुविधानुसार 6 डिजिट का कोड डालें और save करें|

4) अपनी ईमेल एड्रेस डालकर verify पर क्लिक करें और ईमेल पर आए हुए otp को डालकर verify करें|
5) अब आपके फोन में Two Steps Verification ऑन होगा और आपकी इजाजत के बिना कोई आपका व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाएगा|
WhatsApp chat theme लगाएं :-
दोस्तों whatsapp चैट में अलग अलग थीम लगाकर आप अपने चैट के अनुभव बना सकते हो और यह काफी आसान होता है आप अलग अलग चैट के लिए अलग अलग थीम लगा सकते है और साथ में थीम में आप अपनी गैलरी से कोई भी फोटो लगा सकते है|
WhatsApp chat theme कैसे लगाएं ?
1) सबसे पहले whatsapp खोलें और तीन डॉट्स पर क्लिक करके setting का ऑप्शन चुने
2) अब चैट का ऑप्शन चुनकर default chat theme का ऑप्शन चुने।
3) आपको ढेरों अलग अलग थीम दिखेंगे नीचे chat Color के ऑप्शन चुनकर कोई भी रंग सलेक्ट कर सकते है साथ ही wallpaper के ऑप्शन को चुनकर आप अपनी फोटो भी लगा सकते है

4) अपनी इच्छानुसार कोई एक थीम चुनकर सही के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
WhatsApp से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए यहाँ जाएँ
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने WhatsApp के 5 शानदार फीचर्स जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे उसे बिस्तारपूर्वक बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से WhatsApp के फायदें उठा सकते है इसमें हमने WhatsApp chat theme, WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं, WhatsApp Voice Message Transcripts, WhatsApp Broadcast Message इत्यादि फीचर्स पर चर्चा की हैं अतः आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े और whatsApp का सही से इस्तेमाल करना सीखें|